मुंबई। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा आप सलल्लाहो अलयहै व सल्लम की गुस्ताखी के खिलाफ मुंबई की हजरत ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के महाराष्ट्र सचिव यूसुफ अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर उपरोक्त लोगो की गिरफ्तारी की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हजरत ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी की याचिका क्रमांक 21398/2022 में युसूफ अंसारी ने मांग की है की नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए है।साथ ही साथ कोलकाता,झारखंड,उत्तर प्रदेश,बिहार में जो निरपराध लोगो की गिरफ्तारी हुई है उन सबको रिहा किया जाए।कमेटी के सचिव युसूफ अंसारी ने यह भी कहा है की अगर सुप्रीम कोर्ट से भी न्याय नहीं मिला तो हजरत ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के तरफ से हम विश्व की अदालत का दरवाजा खट खताएंगे।अपनी इस याचिका में श्री अंसारी केंद्र सरकार को ऐसे मुददे पर त्वरित हस्तछेप करने की मांग भी की है।जिससे देश में अमन शांति व भाईचारा का माहौल कायम रहे।
Comments