जीरो पेंडिंग केस रिकार्ड पर
मुंबई। एक तरफ जहां मुंबई के हर पुलिस स्टेशन में दर्जन दर्जन भर मिसिंग केस पेंडिंग दिखाई दे रहे हैं वही घाटकोपर पंतनगर पुलिस स्टेशन ने अपने रिकार्ड में जीरो मिसिंग केस पेंडिंग पर लाकर बेहद ही सराहनीय काम यहां के मिसिंग स्टाफ ने किया है।जिसकी पुरे ईस्ट रीजन में जम कर सराहना हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईस्ट रीजन की हद के पंतनगर पुलिस स्टेशन के मिसिंग स्टॉफ के पुलिस सब इंस्पेक्टर सुभाष हमरे,महिला पुलिस कांस्टेबल सोनाली शिंदे व इनके सहयोग में कार्यरत संतोष गीध एंव पुलिस उपायुक्त की तांत्रिक जांच की महिला पुलिस कर्मी श्रीमती हड़वले के संयुक्त प्रयास से इस पुलिस स्टेशन में दर्ज एक जनवरी 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक सभी मामलो को सुलझा लिया है।गत जुलाई माह में पुलिस ने एक मामला अपराध क्रमांक 458/2023 भादवी 363 के तहत दर्ज किया था।पुलिस सूत्र बताते हैं की पीएसआई सुभाष हमरे व महिला पुलिस कर्मचारी सोनाली शिंदे व उनके टीम में शामिल हिरामन सोनावणे ने गत 11 जुलाई से लापता एक 17 वर्षीय युवती को तलाशते हुए उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पहुंचे।जहां से एक संसयित को अपने कब्जे में लेकर गोरखपुर कुशीनगर पडरौना पहुंच कर उक्त लापता युवती को खोज निकाला है।
बताया जाता है की 19 दिसंबर को पुलिस की इस टीम ने पडरौना पुलिस के सहयोग से उक्त युवती को अपने कब्जे में लिया उसके बाद पुलिस की इस टीम ने लापता युवती को मुंबई लाया है।श्री हमरे व उनकी टीम ने 21 दिसंबर को इस मामले की डायरी बनाया है।बताया जाता है की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश क़ेवले,सहायक पुलिस आयुक्त दीपक निकम व पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड के मार्गदर्शन में काम करते हुए श्री हमरे व उनकी टीम ने इस वर्ष के सभी लंबित मामलो को सुलझाकर बेहद ही सराहनीय काम किया है।जिसकी चर्चा पुरे रीजन में हो रही है।यह उपलब्धि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश क़ेवले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।
Comments