top of page
Writer's pictureRavi Nishad

पंतनगर पुलिस की उत्तम कामगिरी, चोरी हुए 151 मोबाइल पीडितो में हुआ वितरित।

पुलिस उपायुक्त के हाथो 151 मोबाइल का वितरण।

पंतनगर पुलिस ने चोरो से किया था रिकवर।

मुंबई।

पिछले एक साल के भीतर पंतनगर पुलिस की हद से अलग अलग घटनाओ में चोरी हुए 150 मोबाइल पुलिस ने चोरो से रिकवर किया था।उन्हें यहां के पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड के हाथो संबंधित लोगो में गुरूवार 18 जुलाई 2024 को वितरित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर पूर्व स्थित पंतनगर पुलिस की हद से 2022 अब तक करीब 200 मोबाइल अलग अलग घटनाओ में चोरी हुए थे।जिनमे से यहां की पुलिस ने 151 मोबाइल रिकवर किया है।जिनकी कुल कीमत 15 लाख 10 हजार रूपये के करीब बताए जाते है।उनमें से कुछ मोबाइल तो पंतनगर पुलिस ने मुंबई के बाहर मतलब अलग अलग राज्यो से भी पुलिस ने रिकवर किया है।बताया जाता है की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश पी.केवले की देखरेख में मोबाइल मिसिंग स्टॉफ के पुलिस कर्मचारी संतोष गीध ने सरकारी यंत्रणा व तांत्रिक जांच के जरिए काफी सराहनीय काम करते हुए 151 मोबाइल रिकवर किए थे।पूर्व प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ.महेश पाटिल,जोन 7 के पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड,सहायक पुलिस आयुक्त दीपक निकम व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश प्रभाकर केवले अपराध निरीक्षक भास्कर कोकरे,डिटेक्शन अधिकारी विक्रम टाकमोगे व सागर खोंद्रे के मार्गदर्शन में मोबाइल मिसिंग के जांच पड़ताल कर्मचारी संतोष गीध ने बड़े ही बारीकी से जांच पड़ताल कर धीरे धीरे उपरोक्त मोबाइलों को चोरो और चोरी के मोबाइल उपयोग करने वालो से 151 मोबाइल रिकवर किए हैं।उन मोबाइलों को गुरुवार 18 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे के करीब पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड के हाथो पीडितो में वितरित किया गया है।जांच कर्मचारी श्री गीध के इस सराहनीय पर श्री कराड व श्री केवले ने जहां गीध की सराहना की है वही पीडितो ने पंतनगर पुलिस का आभार माना व जमकर प्रशंसा की है।उक्त अवसर पर अपने अपने गायब हुए मोबाइल को पाकर लोगो में खुशियों का संचार फ़ैल गया था।

Comments


bottom of page