top of page
Writer's pictureMeditation Music

पुणे कार एक्सीडेंट में दो युवाओं की मौत, परिवार में मचा कोहराम



pune kaar ekseedent mein do yuvaon kee maut parivaar mein macha koharaam

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना पुणे के इंदापुर तहसील की है. जहां बारामती से भिगवान जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 4 लोग सवार थे.

रिपोर्ट के अनुसार कार चलाते समय ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से ये दुर्घटना हो गई. घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है और इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज रही होगी, जिस वजह से चालक गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और अनियंत्रित गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई.

परिवार में पसरा मातम

इस घटना में हुई मृतकों की पहचान दाशु शर्मा (21) और आदित्य कानसे (29) के रुप में हुई है. वहीं मंगल सिंह (21) और चेस्टा बिसनोई इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और घर में मातम पसर गया है.

घटना की जांच की जा रही है

सड़क हादसे में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले से जुड़ी जांच कर रही है और घटना से जुड़े तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है. वहीं बहुत लोग बुरी तरह से घायल हो जाते हैं. सड़क हादसों को रोकने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद इनमें कमी नहीं आ रही है.

Comments


bottom of page