पानी की टंकी पर चढ़कर दी आत्मदाह की धमकी
छत्रपति संभाजीनगर : छत्रपति संभाजीनगर जिले के वैजापुर तहसील में प्याज के रुपये ना मिलने से नाराज किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया और आत्मदाह की धमकी दी. बताया जा रहा है कि वैजापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में 406 किसानों ने पांच से छह महीने पहले व्यापारी सागर राजपूत को प्याज बेची थी, लेकिन अब तक इन किसानों को ₹2 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया है.
किसानों ने बाजार समिति और प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई न होने पर पांच दिन से मंडी परिसर में अनशन शुरू किया. जब कोई समाधान नहीं निकला, तो गुस्साए किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्मदाह करने की धमकी देने लगे.
प्याज का भुगतान ना होने पर किसानों ने दी धमकी
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात कर दी गई. छत्रपति संभाजीनगर के जिला निबंधक कार्यालय के डॉ. मुकेश बारहाते ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए दो न्यायाधिकरण नियुक्त किए गए हैं. आरोपी व्यापारी के खिलाफ वैजापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे रकम वसूलने के प्रयास जारी है.
पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया
प्रशासन ने किसानों को दो-तीन दिन में 40% भुगतान और शेष राशि जल्द देने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसान टंकी से नीचे उतरे. हालांकि किसान समुदाय में अब भी नाराजगी बनी हुई है और वो समय पर भुगतान की मांग कर रहे हैं.
Comments