दो आरोपी गिरफ्तार
कल्याण। क्लीनअप मार्शल बनकर राह चलते व्यक्ति के साथ ठगी किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। धोखाधड़ी का शिकार हुए डिजिटल वॉच की सप्लाई करने वाले व्यक्ति की शिकायत पर महात्माफुले चौक पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दो धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम संकेत उत्तेकर और अमित कुले बताया गया है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए महात्माफुले चौक पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश सालवे ने बताया कि शिकायतकर्ता सड़क से गुजर रहे थे। फर्जी क्लीनअप मार्शल बनकर वहां मौजूद आरोपियों ने शिकायतकर्ता से कहा कि तुमने सड़क पर थूका है इसका जुर्माना भरना होगा। इसके बाद आरोपियों ने उस व्यक्ति के पास मौजूद बैग उठा ली। बैग में 14 डिजिटल वॉच रखी हुई थी। फिर आरोपियों ने उस व्यक्ति से कहा कि हमारे साहब सामने खड़े है, उनसे आकर मिलो। यह कहने के बाद दोनों ठग व्यक्ति का बैग लेकर मोटरसाइकिल पर सवार हुए और वहां से रफूचक्कर हो गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने जांच करने के बाद उक्त फर्जी क्लीनअप मार्शलों को गिरफ्तार कर लिया है।
Commentaires