top of page
Writer's pictureMeditation Music

बदलापुर का बदला... पत्नी के साथ रेप किया तो पति ने दोस्त को मार डाला, पहले शराब पिलाई फिर सिर पर हथौड़े से किए वार



Revenge of Badlapur... When wife was raped, husband killed his friend, first made her drink alcohol and then hit her on the head with a hammer.

ठाणे : ठाणे में एक शख्स ने पत्नी के साथ रेप करने वाले दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले अपने दोस्त को घर बुलाकर पार्टी दी. उसे जमकर शराब पिलाई और जब वो नशे में सो गया तो फिर हथौड़े से उसके सिर पर कई बार वार किया, जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने 30 वर्षीय हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, जब उसके दोस्त ने उसकी पत्नी के साथ रेप किया तो उसने धमकी दी थी कि ये बात वो किसी को न बताए. हालांकि पीड़िता ने किसी तरह साहस जुटाकर अपने पति को इसके बारे में बताया. उसके बाद दोनों ने मिलकर रेप के आरोपी को सबक सिखाने के लिए पूरा प्लान बनाया.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 30 वर्षीय आरोपी पति रवि (बदला हुआ नाम) बदलापुर इलाके के शिरगांव का रहने वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में हेल्पर का काम करता है. उसकी 29 साल के राजेश (बदला हुआ नाम) के साथ अच्छी दोस्ती थी और वो उसके घर भी आता-जाता था.

दोस्त की पत्नी के संग किया था रेप

बदलापुर ईस्ट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में पता चला कि जब उसकी पत्नी घर में अकेली थी, तभी राजेश घर आया और उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को धमकाया कि वो इसके बारे में किसी को न बताए. अगर उसने पति को इसके बारे में बताया तो उसे जान से मार देगा.

पहले शराब पिलाई, फिर मार डाला

उन्होंने आगे बताया, "प्लान के मुताबिक, रवि ने राजेश को 10 जनवरी को पार्टी के लिए बुलाया और खूब शराब पिलाई. नशा होने के बाद राजेश उस दिन रवि के घर पर रुक गया. उसके बाद रवि ने उसके सिर पर हथौड़े से कई बार हमला किया."

पुलिस को बताया- बाथरूम में गिरकर हो गई मौत

अगली सुबह रवि ने पुलिस को फोन कर बताया कि राजेश की बाथरूम में गिरने की वजह से मौत हो गई. जब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो सामने आया कि सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया, जिसकी वजह से व्यक्ति की मौत हुई. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

Commenti


bottom of page