ठाणे : जे. कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ( लाइन 4A ) ने अपने 53 वें नेशनल सेफ्टी वीक के दौरान सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट प्रयास करते रहने और सफलता के लिए सूरज दूबे को "बेस्ट सेफ्टी परफार्मेंस अवॉर्ड"प्रदान कर सम्मानित किया।
इस प्रख्यात कंपनी ने सूरज दूबे को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देते हुए उनके द्वारा किये गए सुरक्षा विषयक कार्यों की सराहना की और उन्हें अवॉर्ड देकर गौरवान्वित किया।
अवार्ड प्राप्त करने के उपरांत सन्मानमूर्ती सूरज दूबे ने इस प्रख्यात कम्पनी तथा इसके वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कम्पनी से जुड़े अन्य सभी कर्मचारियों से सुरक्षा में कोई कोताही न बरतने और शून्य दुर्घटना के लिए संकल्प लेकर सदा अपनी सेवाएं देते रहने का आग्रह किया है।
Comments