top of page
Writer's pictureMeditation Music

मंदिर की सीढ़ियों से उतर रहा था 25 साल का युवक, अचानक गिरा और हो गई मौत, हार्ट अटैक की आशंका!



A 25 year old youth who was descending the stairs of the temple suddenly fell and died

पालघर : पालघर जिले में 25 वर्षीय युवक की गिरने के बाद अचानक मौत हो गई. युवक दर्शन करने के बाद लौट रहा था, तभी वह सीढ़ियों पर गिर पड़ा. परिजनों का कहना है कि हार्ट अटैक से मौत हो सकती है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र के पालघर के तलासरी की है. यहां 25 वर्षीय मिलन डोंबरे मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. मिलन डोंबरे अपने परिवार के साथ महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे थे. मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 900 सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं. दर्शन के बाद जब वह वापस सीढ़ियों से उतर रहे थे, तो अचानक गिर पड़े. इसके बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि मिलन की मौत हार्ट अटैक के कारण मौत हो सकती है. हालांकि, कासा ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत बेहरे ने कहा कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. मिलन की अचानक मौत के बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया.

महालक्ष्मी मंदिर तलासरी में स्थित है और यह क्षेत्र प्रमुख धार्मिक स्थल है. इस मंदिर में मंगलवार, शुक्रवार और सप्ताहांत पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. दर्शन करने के लिए भक्तों को 900 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. मिलन डोंबरे को परिजनों को गहरा सदमा लगा है. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Comments


bottom of page