top of page
Writer's pictureBB News Live

महाराष्ट्र के तलोजा एमआईडीसी क्षेत्र में आग लगने से फैक्टरी जलकर खाक




ठाणे : नवी मुंबई के एक औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से एक फैक्टरी जलकर नष्ट हो गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मुंबई से लगभग 35 किलोमीटर दूर तलोजा एमआईडीसी क्षेत्र में भूखंड संख्या सी-03 पर एक पैकेजिंग इकाई में आग लग गयी, लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

तलोजा दमकल केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अग्निशमन कर्मी और आसपास के अन्य दमकल केंद्रों के कर्मी मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि इस आग की वजह से फैक्टरी जलकर नष्ट हो गयी। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

Comments


bottom of page