top of page
Writer's pictureRavi Nishad

महिला सुरक्षा को लेकर शिवाजी नगर पुलिस अलर्ट मोड़ में

मुंबई पुलिस का दक्षता अभियान शुरू

मुंबई। कोलकता व महाराष्ट्र बदलापुर की घतना के गंभीरता को देख अब मुंबई पोलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है।जिसके तहत शिवाजी नगर पुलिस के निर्भया पथक ने 23 अगस्त के 16:30 ते 18:00 बजे के बीच छेत्र के सभी बाळासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना मतलब म्हाडा कॉलनी,कमला रामननगर, डम्पिंग रोड,रफिक नगर,राम मंदिर चौक के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व वहां काम करने वाले नर्स व अन्य स्टॉफ को मिलकर बातचीत की और उन्हें सभी प्रकार की सावधानी बरतने की हिदायत दी है।जिसमे निर्भया पथक टीम की मुखिया महिला पुलिस उपनिरीक्षक जया सालुंखे व उनकी टीम में शामिल अन्य पुलिस कर्मचारियों का समावेश था।जया सालुंखे ने कहा है की कोलकाता व बदलापूर से सीख लेते हुए सबका दायित्व बनता है की हम सबको मिलकर ऐसे घटनाओ को रोकने का प्रयास करना होगा।सभी लोग सतर्कता बरते तो ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति नहीं होगी।ऐसे कोई भी मामले होने की संभावना हो तो डॉक्टर नर्स संबंधित स्टॉफ फौरन स्थानीय पुलिस को संपर्क करें।जिसके लिए उन्होंने फोन क्रमांक 100,103,112,1930, 1098 पर संपर्क करके उचित जानकारी देने का आवाहन किया है।साथ ही साथ निर्भया पथक से मोबाइल क्रमांक 8591935745 पर संपर्क करने की अपील भी की है।गोवंडी शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बापूराव देशमुख के मार्गदर्शन में शुरू किए गए इस अभियान में निर्भया पथक की जया सालुंखे मैडम व अन्य कर्मचारी शामिल थे।

コメント


bottom of page