top of page
Writer's pictureBB News Live

मुंबई के एक मुस्लिम परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनाया श्रीराम मंदिर की आकृति का सिक्का


muslim family and ram coin

श्रीराम भक्तों में होगा निःशुल्क वितरित

मुंबई। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन और राम लल्ला के अवतरित होने के अवसर पर मुंबई के एक मुस्लिम परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम मंदिर की आकृति का सिक्का बनाया और इसे वहां भक्तों के लिए वितरित किया है।प्रिया राठौर ने वर्षों से सजाए अपने सपने को साकार करते हुए प्रभु श्रीराम को विशेष सिक्का अर्पित किया है।अयोध्या में राम मंदिर पूजा के पुजारी जगद्गुरु राघवाचार्य जी महाराज को यह सिक्के उन्होंने भेंट किए। लखनऊ में भी विशेष सिक्के भेंट किए। ये अनुपम सिक्के 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में पधारे विशिष्ठ अथितियों को वितरित किए गए साथ ही पूरे एक महीने यानि 22 फरवरी 2024 तक देशवासियों को निशुल्क भेंट किए जाएंगे। आर्डर करते ही शाहबाज राठौड़ द्वारा दिव्य राममंदिर अंकित सिक्का स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। प्रिया राठौड़ और शाहबाज राठौड़ चाहते हैं कि देश में अब श्री राम का सिक्का चले और 22 जनवरी 2024 को राम भक्तों को यह श्री राम मंदिर के विशेष सिक्के वितरित किए गए।इस सिक्के पर श्रीराम मंदिर की भव्य तस्वीर बनी है और लिखा है हिन्दू का स्थान हिंदुस्थान सिक्के के दूसरी ओर लिखा है अन्स्टॉपेबल मोदी जी।


Comments


bottom of page