एक माह में 10 हजार से अधिक वाहनों पर हुई कार्यवाई।
रवि निषाद।मुंबई=मुंबई पुलिस आयुक्त व ट्रैफिक विभाग के जॉइंड सीपी के दिशा निर्देश पर मुंबई शहर में मोडिफाइड साइलेंसर व प्रेशर हार्न पकड़ो अभियान चलाया गया।सूत्रो का कहना है की यह अभियान 21 मई 2024 से 21 जून 2024 के बीच चलाया गया है।जिसके तहत मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 8268 प्रेशर हार्न और 2005 मोडिफाइड साइलेंसर मतलब कुल 10273 वाहनों पर पुलिस ने कार्यवाई की है।
मुंबई पुलिस द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार मुंबई पुलिस आयुक्त व ट्रैफिक विभाग के जॉइंड सीपी अनिल कुंभारे के आदेश पर 21 मई से 21 जून 2024 के बीच प्रेशर हार्न व मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ जोरदार कार्यवाई किए जाने की सुचना दी गई थी।जिसके लिए उन्होंने आदेश पत्र जारी कर मुंबई शहर के सभी ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को शक्त आदेश दिया था।पुलिस सूत्र बताते हैं की मुंबई शहर के सभी डिवीजन की ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान के तहत दूर दराज से मुंबई में आने वाले लक्जरी बसो हैवी गुड्स व्हीकल पर अपनी पैनी नजर गड़ा कर उनके प्रेशर हार्न की जांच पड़ताल कर 8268 प्रेशर हार्न जब्त किया है।इसी तरह दो पहिया व फोर व्हीलर के मोडिफाइड साइलेंसर चेक किया गया।जिसमे कुल 2005 वाहनों के साइलेंसर मोडिफाइड पाए गए।जिन्हें जब्त कर लिया गया है।इस संदर्भ में जब कई ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठों से बातचीत की गई तो उनका कहना था की प्रेशर हार्न के चलते शहर के लोगो खासकरके वरिष्ठ नागरिको व मरीजो को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता था।इसी तरह दो पहिया वाहनों के मोडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाले ध्वनि से सड़क पर चलने वाले लोगो को काफी दिक्कत होती थी।अब कुछ हद तक यह मामला शांत हो गया है।पूर्वी उपनगर के एक महिला वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने हमे बताया की हमारी यह कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।क्योंकि इससे आम नागरिको को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता था।सोशल ऐक्टिविष्ट व आरटीआई कार्यकर्ता इनामुल राजन नाडार ने बताया की इस अभियान से सड़क पर अब प्रेशर हार्न बजाने वालों की संख्या में कमी आ गई है।प्रेशर हार्न व मोडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाले ध्वनि प्रदूषण से आम नागरिक काफी राहत महसूस कर रहा है और जनता राहत की सांस ले रही है।
Comments