वसई : तीन साल पहले मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर एक युवक की एक्सीडेंट में हुई मौत स्वाभाविक मौत नहीं बल्कि हत्या थी, इसका खुलासा हुआ है। इस मामले में विरार पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. खुलासा हुआ कि हत्या अनैतिक प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। 3 सितंबर 2021 को वकील इदरीसी (27) का शव मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर बपानी में मिला था. उस वक्त विरार पुलिस ने मौत का मामला दर्ज किया था.
लेकिन जांच में पता चला कि मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि हत्या थी. पोखन साव (50), इमरान सिद्दीकी (27) और अब्दुल शाह (23) ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है. मुख्य आरोपी पोखन साव का मृतक वकील इदरीसी की पत्नी से अनैतिक संबंध था. तो इस प्रेम संबंध में बाधक बने वकील इदरीसी की हत्या कर दी गई. इस मामले में विरार पुलिस ने हत्या के जुर्म में रविवार रात दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने मृतक वकील इंद्रीसी को जबरन रिक्शा में बिठाया और हाईवे पर ले गए. वहां उसकी पिटाई की गई और उसके गले में साइकिल की चाबी घुसाकर हत्या कर दी गई।
Comentarios