top of page
Editor

रमाबाई कॉलोनी के झोपडा धारको को गुमराह करने का काम शुरू।

मुंबई।

घाटकोपर पूर्व रमाबाई कॉलोनी स्थित जल प्रभात क्रमांक 4.एसआरए गृह.सह.संस्था (नियोजित) के अधीन के झोपदा धारको को गुमराह करने का काम शुरू हो गया है।जिसके तहत 6 जुलाई को यहां के शहीद स्मारक सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर पूर्व स्थित रमाबाई कॉलोनी के अधीन के जल प्रभात क्रमांक 4 एसआरए गृह.सह.संस्था (नियोजित) के तहत बड़े ही सही तरीके से यहां के झोपडा धारको के विकास का काम काफी लंबे समय से शुरू था और सब कुछ बिलकुल सही तरीके से चल रहा था।लेकिन इसी बीच कुछ लोग इस संस्था में अपना उल्लू सीधा करने के लिए घुस गए।जो अपने चमचो के माध्यम से तरह तरह के प्रलोभन यहां के झोपडा धारको को देकर सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे है।जिससे यहां के झोपडा धारको में आक्रोश भी फ़ैल रहा है।सूत्रो का कहना है की उन्ही उल्लू सीधा करने वालो के माध्यम से 6 जुलाई को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें दबाव बनाकर सैकड़ो झोपडा धारको को कार्यक्रम में बुलाया गया था।बताया तो यह भी जाता है की 6 जुलाई को शहीद स्मारक में आयोजित इस कार्यक्रम में एसआरए और एमएमआरडीए के कुछ अधिकारी भी शामिल थे जोकि उन्ही लोगो के बुलावे पर आये हुए थे।इस कार्यक्रम में आये आधे से अधिक लोग उक्त लोगो के खिलाफ दिखाई दे रहे थे पर वे लोग खुलकर उन उल्लू सीधा करने वालो का विरोध नहीं कर पा रहे हैं।

Comments


bottom of page