पुणे : पुणे-सोलापुर रोड पर शेवाल वाडी इलाके में आज सुबह एक हाई-प्रोफाइल अपहरण की घटना सामने आई. जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन सतीश वाघ का सोमवार सुबह टहलने के दौरान अपहरण कर लिया गया. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, चार लोग शेवरले गाड़ी में आए और हथियार दिखाकर वाघ को जबरन गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए.
दरअसल, सतीश वाघ का नाम पुणे के रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रमुखता से जाना जाता है और वे कथित तौर पर एमएलसी योगेश तिलेकर के रिश्तेदार हैं. इस कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया है. पुलिस का कहना है कि अपहरण का संबंध संभवतः पिछली दुश्मनी से हो सकता है. हालांकि, अभी तक कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. डीसीपी ए. राजा ने कहा, हम मामले की हर संभव दिशा से जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि घटना का मकसद पहले के विवादों से जुड़ा हो सकता है.
वहीं, पुलिस ने अब तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लगाया है, लेकिन मामले की हाई-प्रोफाइल होने की वजह से अधिकारियों ने जांच को गोपनीय रखा है. इस घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है और पुलिस जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है.
Comments