मुंबई। सायन स्थित धारावी इलाके के निवासी मुंबई के सुप्रसिद्ध क्रिमिनल अधिवक्ता गणेश अय्यर के शिष्य अधिवक्ता कृष्णा गोघिकर आजकल अपनी वकालत साथ साथ छेत्र में समाजसेवा के माध्यम से भी वाहवाही बटोरने में धारावी के अनेक समाज सेवकों से आगे निकल गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारावी जैसे इलाके पलेबढे कृष्णा गोघिकर की शिक्षा बहुत ही कठिनाओ में पूरी हुई।उसके बावजूद भी कृष्णा की इच्छा थी की वह वकालत पूरा कर छेत्र व समाज के गरीब तबके के लोगो की मदद करे और असहाय लोगो के किसी भी मामले को प्रमुखता से लड़ कर उन्हें न्याय दिलवाने का प्रयास करें।वकालत पूरा करने के बाद कृष्णा ने मुंबई सबसे चर्चित व नामचीन क्रिमिनल अधिवक्ता गणेश अय्यर के साथ प्रेटिस शुरू किया।गणेश अय्यर ने भी कृष्णा को काफी उत्तम तरीके से गाइड कर मुंबई के सभी न्यायालय में साथ ले जाकर अपने गुण सिखाए।उसके साथ साथ कृष्णा धार्मिक कार्यो में भी अपनी रूचि रखने लगे।और समाजसेवा के कार्यो में भी प्रमुखता से हिस्सा लेना शुरू कर दिया।जैसे की गणेश महोत्सव,नवरातोत्सव,साई भंडारा कोई भी पूजा महोत्सव व अन्य धार्मिक कामो में भी कृष्णा लीन रहने लगे।जिसके चलते उनके समर्थक उन्हें धर्म कर्म वाले अधिवक्ता के भी नाम से संबोधित करना शुरू किए हैं।जबकि कृष्णा गोघिकर आज के समय में मुंबई हाई कोर्ट के माहिर अधिवक्ता के रूप में जाने जाते हैं।
Comments