मुंबई। शिवसेना युवासेना भाविसेना घाटकोपर के सौजन्य से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घाटकोपर पूर्व के कामराज नगर में नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घाटकोपर पूर्व शिवसेना युवासेना भाविसेना के सौजन्य से कामराज नगर के शिवसेना शाखा में गरीब जरूरतमंद स्कूली छात्र छात्राओ में नोटबुक का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन युवासेना भारतीय विद्यार्थी सेना के लालजी निषाद के सौजन्य किया गया था।इस अवसर पर यहां के शाखा प्रमुख शरद भाई,महिला शाखा संगठिका श्रीमती शिंदेताई व पूर्व शाखा प्रमुख लक्षमन देवेन्द्र सहित अन्य शिवसैनिक व शिवसेना के मान्यवर पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Comentarios