top of page
Writer's pictureBB News Live

शिवसेना नेता के जन्मदिन पर बदनाम करने की कोशिश


मुंबई। घाटकोपर पूर्व रमाबाई कॉलोनी निवासी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरेने) नेता पक्ष संघठक के पद पर कार्यरत विलास रूपवते को 16 मार्च के दिन जन्मदिन के अवसर बदनाम करने की कोशिश किए जाने की जानकारी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विलास रूपवते सामाज के दुर्बल-शोषित-पीड़ित व वंचित लोगो के लिए काफी लंबे समय से काम करते हैं।साथ ही साथ विलास रूपवते शिवसेंना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष संघटक के पद भी कार्यरत होकर शिवसेना के लिए दिन रात जन उपयोगी काम करते हैं।जिससे पुरे महाराष्ट्र में उनके नाम की चर्चा होती रहती है।उन्होंने बताया की 16 मार्च को उनका जन्मदिन था।जिसके लिए महाराष्ट्र के तमाम सुभ चिंतक हितैषी उन्हें सुभेच्छा दिए।इसी बीच उनके नंबर पर एक अननोन नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने रूपवते से बोला आप विलास रूपवते बात कर रहो हो एक मिनट भाई से बात करो,सामने वाला फोन लिया और बोला मैं "छोटा राजन" बोल रहा हूँ आपको जन्मदिन की हार्दिक सुभेच्छा।इतना बोलकर सामने वाले ने फोन काट दिया।उसके बाद विलास रूपवते सकते में आ गए।उन्होंने सोचा की मुझे "छोटा राजन" के नाम से फोन आना गलत है शायद कोई उन्हें डरा रहा है।अथवा बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।इतना समझ कर श्री रूपवते ने एक लिखित आवेदन पत्र पंतनगर पुलिस को देकर इस घटना की सुचना दी है।पुलिस ने विलास के आवेदन को स्वीकार कर इस मामले की जांच शुरू की है की आखिर फोन करने वाला कौन है क्या सच में किसी अनहोनी घटना को अनजाम देने के मकशद से उक्त कॉल किया था या फिर फोन करने वाला कोई रूपवते का सुभ चिंतक है जिसने विलास को टेंशन देने के मकशद से फोन किया था जिसकी जांच पड़ताल पंतनगर पुलिस कर रही है।

Comments


bottom of page