अपराध शाखा यूनिट 5 की पुलिस ने की कार्यवाई
मुंबई। कुर्ला अपराध शाखा यूनिट 5 की पुलिस ने गुप्त सुचना पर कार्यवाई करते हुए शेर की खाल बेचने आए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पकड़ा गया युवक मुंबई के प्रभादेवी का रहने वाला है जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष बताई जाती है।
अपराध शाखा यूनिट 5 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक घनश्याम नायर के अधीन कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक अंकुश न्यायनिर्गुने को गुप्त सुचना मिली थी की कुर्ला पश्चिम स्थित डीएचसीएल कांप्लेक्स में एक युवक शेर की खाल बेचने आने वाला है।इस जानकारी को पक्की करके पुलिस ने तय समय पर तय स्थल पर अपना जाल बिछाया।गुरूवार 8 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही तय स्थल पर एक युवक संसयित अवस्था में दिखाई दिया पुलिस ने उसे पूछतांछ के हिसाब से हिरासत में लेकर उसकी अंग झड़ती ली।जिसके पास एक प्लास्टिक की बैग में उक्त शेर के खाल के कतरन पाए गए।पुलिस ने फ़ौरन उस 55 वर्षीय युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 58/2024 वन्यजीव संरक्षण कायदा 1972 कलम 9,39,48(ए),49 व 51 के तहत मामला दर्ज किया।उसके बाद पुलिस ने बी बी नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले को अपराध क्रमांक 269/2024 के अधीन दर्ज करवाकर इस मामले को विनोवा भावे नगर पुलिस को सौंप दिया है।अब इस मामले की अधिक जांच विनोवा भावे नगर पुलिस कर रही है।पुलिस सूत्र बताते हैं की इस मामले में पुलिस यह जानकारी हासिल करने में जुटी है की पकड़ा गया आरोपी उक्त खाल कहाँ से लाया था और किसे बेचने वाला था।जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
Comments