श्री तपेश्वर महाराज मन्दिर आरे कॉलोनी गोरेगांव हरियाली अमास्या पर भव्य कार्यक्रम
मुंबई। गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी के श्री तपेश्वर महाराज मंदिर में हरियाली अमास्या पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हरी ॐ महादेव सेवा संघ के सौजन्य से 4 अगस्त को किया गया।जिसमे हजारो श्री महादेव शंकर पार्वती जी के भक्त जन शामिल होकर भजन कीर्तन का लाभ लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार 4 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक अँधेरी पूर्व स्थित गोरेगांव आरे कॉलोनी के श्री तपेश्वर महाराज मन्दिर प्रांगण में श्री महादेव शंकर पार्वती जी के भक्त जनो के लिए हरी ॐ महादेव सेवा संघ के सौजन्य से हरियाली अमास्या के अवसर पर भव्य भजन कीर्तन महाभंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे पुरे मुंबई से भारी संख्या में भक्त जन शामिल हुए।इस अवसर पर भजन कीर्तन कार्यक्रम के साथ साथ महाभंडारे का भी कार्यक्रम हुआ।
मंदिर के प्रांगण में हुए भजन कीर्तन कार्यक्रम में महिला पुरुष भक्तो ने भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य व रास किया।मंदिर के प्रमुख लोगो में से विजू भाई,मुकेश भाई जैन के साथ साथ उत्तम वरखड़े व अशोक अप्पू के सभी सहयोगी सदस्यों ने इस कार्यक्रम का उत्तम आयोजन कर भक्तो का दिल जीत लिया।इस अवसर पर घाटकोपर के शिवशक्ति मित्र मंडल के कमलेश जी जोशी दुर्गेश भाई,हरिसिंह जी, शंकर पटेल,संपत जाट,गणेश जी शर्मा,गोपाल माली सहित अन्य मान्यवर भक्त जन व भारी संख्या में महिला पुरुष जन इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Comments