top of page
Writer's pictureRavi Nishad

समाज सेवक अनवर शेख ने अपने महिला कर्मचारियों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार


मुंबई। सुप्रसिद्ध समाजसेवक ब्यवसाई मोहम्मद अनवर भाई शेख ने 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन अपने अधीन कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवंडी स्थित शंकारा कॉलोनी के पास के बिजनेस पार्क में सिटी हॉल के संचालक सुप्रसिद्ध समाजसेवक ब्यवसाई अनवर भाई शेख ने हिन्दु मुस्लिम एकता की मिशाल कायम करने के लिए सदा हर समाज के त्यौहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर शामिल होते हैं।चाहे वह रक्षाबंधन का त्यौहार हो अथवा नवरात्रोत्सव हो या फिर महाराष्ट्र का सबसे प्रसिद्ध गणेशोत्सव का त्यौहार हो सभी में श्री शेख अपना सहयोग करने के साथ साथ उसमे शामिल भी होते हैं।ख़ास करके भाई बहन के रिश्ते के लिए जगजाहिर रक्षाबंधन का त्यौहार वह हर साल अपने यहां कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ मनाते रहते हैं।जिसके तहत अनवर भाई शेख ने सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले अपने कार्यालय पहुंच कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है।बताया जाता हैं की अपने सभी महिला कर्मचारियों से राखी बंधवा कर एक मिशाल कायम की है।उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहा है की कभी किसी के धर्म पर द्वेष मत रखो सभी धर्म समान हैं केवल उसको मानने का तरीका अलग अलग है।सबका मान सम्मान करो तो ही मान सम्मान मिलेगा या मिलता है।

Comments


bottom of page