top of page
Writer's pictureBB News Live

साल्टपेन की जगह पर चेंबूर के भू-माफियाओ की नजर, फर्जी लेटर दिखाकर आम जनता को बना रहे हैं उल्लू


मुंबई। चेंबूर स्थित पीएल लोखंडे मार्ग के नागवाड़ी छेत्र में सार्वजनिक शौचालय के पीछे साल्टपेन की खाली पड़े भूखंड को कब्जा कर बेचने की फिराक में यहां के भू माफिया जुट गए है।जिसके खिलाफ कल कांग्रेस अल्प सन्ख्यक सेल के जिला अध्यक्ष ने शिकायत की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के नागवाड़ी में एक सार्वजनिक शौचालय है जिसके पीछे साल्टपेन की करीब तीन चार एकड़ भूखण्ड खाली पड़ा है।आचार सहिंता का मौका देख उक्त भूखंड पर यहां के भू-माफिया तार से बड़े बड़े गले के तौर पर घेराबंदी किए हैं।जिसको वे भू-माफिया 10 से 15 लाख रुपए लेकर बेचने की कोशिश में जुटे हुए है।इतना ही नहीं उक्त भू-माफिया लोगो को गुमराह करने के लिए साल्टपेन का फर्जी एनओसी दिखाने का काम भी कर रहे हैं।सूत्रो का कहना है की इस काम के लिए मनपा एम पश्चिम विभाग के संबंधित अधिकारी व पुलिस के कुछ लोगो से भू-माफिया सेटिंग किए हैं।जिससे उनके खिलाफ कोई भी स्थानीय नागरिक अपनी जुबान खोलने को तैयार नहीं हैं।स्थानीय समाजसेवक व कांग्रेस अल्पसन्ख्यक सेल के जिला अध्यक्ष आजम लब्बई ने इस मामले को लेकर उच्च स्तर पर शिकायत कर उक्त भू-माफियाओ पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है।उनके एक करीबी साथी ने हमे बताया की भू-माफिया पूरी ताकत से उक्त खाली पड़े भूखंड को गालानुमा विभाजित कर उसका श्रीखन्ड खाने के फिराक में हैं।जिसको लेकर स्थानीय जनता में गहरा आक्रोश फ़ैल रहा है।उन्होंने यह भी बताया है की साल्टपेन के स्थानीय उपविभागीय सुप्रींटेंडट श्री वाणी की भूमिका भी सन्देह के घेरे में है।उनकी मौन सहमति के शिवा यहां कुछ भी नहीं हो सकता है !

Comments


bottom of page