जोन 6 की पुलिस के सराहनीय काम
मुंबई। ईस्ट रिजन की हद के मानखुर्द पुलिस के अधीन गत दिनों घटे एक संगीन मामले के आरोपी को पुलिस उपायुक्त के स्कॉड ने काफी खोजबीन कर उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर मुंबई लाया है।जिसका नाम फैजल सिद्दीकी बताया जाता है।
गौरतलब है की गत दिनों मानखुर्द पुलिस की हद में रहने वाले एक युवक पर चार लोगो ने मिलकर जानलेवा हमला किया था।इस हमले में घायल हुए युवक का इलाज अस्पताल में हुआ जहां उसकी जान बच गई है।इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ 307,504,506 (2),सह कलम 4,25 व 37 (1),(अ),135 के तहत मामला दर्ज किया था।इस मामले में अशफाक खान उर्फ़ बब्बू राशिद जग्गा,फैजल सिद्दीकी उर्फ़ नागोरी व इसमाइल शेख प्रमुख आरोपी थे।पुलिस इनमे से तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था।लेकिन फैजल सिद्दीकी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।पुलिस सूत्र बताते हैं की फैजल पहले राजस्थान फिर गुजरात उसके बाद दिल्ली पहुंच कर अपना होलिया बदल कर रह रहा था।लेकिन वह अपने कुछ दोस्तों के संपर्क में रह रहा था।जिसकी गुप्त जानकारी पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत व उनके स्कॉड की पुलिस को लग गई थी।उसके बाद श्री राजपूत की देखरेख में पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची व वहां पहुंच कर मानवी यंत्रणा व तांत्रिक जांच का उपयोग कर आरोपी फैजल सिद्दीकी को गिरफ्तार कर उसका ट्रांजिट रिमांड लिया उसके उसे पुलिस ने मुंबई लाया है।कल उसे न्यायालय में पेश किया गया है जहां मा.न्यायाधीश ने फैजल को 11 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है।पुलिस उपायुक्त श्री राजपूत ने इस मामले की जांच अब ट्रांबे पुलिस के पुलिस निरीक्षक अनंत शिंदे को सौंप दी है।
Comments