मुंबई । देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज की पूर्व छात्रा आफशा फारुख कुरैशी के पायलट बनने पर चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने आज कॉलेज में उनका अभिनंदन किया। आफशा ने दो वर्ष पहले यहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। इंजीनियरिंग करने के बाद आफशा ने अमेरिका जाकर पायलट का प्रशिक्षण लिया। उन्हें वहां नौकरी का भी ऑफर मिला, परंतु उन्होंने भारत में नौकरी करने का निश्चय किया। इस अवसर पर पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि राहुल एजुकेशन को आफशा पर गर्व है। इस अवसर पर श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य राम रेड्डी तथा युवा एडवोकेट राजकुमार मिश्रा उपस्थित रहे।