मुंबई। पिछले 9 वर्षों से यौन उत्पीड़न की शिकार हो रही एक 11 वर्षीय पीड़िता की मां की शिकायत पर तिलक नगर पुलिस ने उसके ही 3 परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।जिसमे एक पुरुष व दो महिलाओं का समावेश बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक नगर पुलिस की हद के नीलकंठ पार्क में रहने वाली एक 47 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया की जब उसकी बेटी 3 वर्ष की थी तब उसकी ननद ने उक्त बच्ची को स्वंयउत्तेजना तंत्र व हस्तमैथुन करना शिखाया है।इसके अलावा उसकी ननद ने अपने और उक्त बच्ची के प्राइवेट पार्ट में हस्तमैथुन करके भी दिखाया था।इस काम में फरियादी की सास ने भी सहयोग किया था।
इसकी जानकारी उसके पति को होने के बाद भी वह शिकायत करने से मना किया था।तब से लेकर पिछले 9 वर्षो से उक्त बच्ची का यौन उत्पीड़न हो रहा था।सूत्रो का कहना है की इस बात की भनक जब पीड़ित बच्ची की माँ को लगी तो उसने फ़ौरन तिलकनगर पुलिस स्टेशन पहुंच कर पति सास और ननद के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कराया है।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक बागुल ने बताया की हमारी पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।अब इस मामले की अधिक जांच यहां की एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर व उनकी टीम कर रही है।