मुंबई। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं तथा इसकी चपेट में आकर लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, अथवा अपाहिज की जिंदगी जीने को विवश हो जाते हैं। सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कालबादेवी ट्रैफिक विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।
ट्रैफिक विभाग की इस मुहिम में सहयोग करने के उद्देश्य से कपड़ा कारोबारियों की अति प्राचीन संस्था हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा संचालित हिंदुस्तान चेंबर चिकित्सालय की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई, तथा चश्मे प्रदान किए गए।
चेंबर के इस सहयोग के लिए कालबादेवी ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक आमरे तथा संदीप पाटिल ने चेंबर चिकित्सालय के अध्यक्ष हंसमुख संघवी, चेंबर के उपसचिव महेश उपाध्याय तथा सुरेंद्र कुमार झा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, तथा सहयोग के लिए आभार जताया।