यूपी बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं. यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया टाइमटेबल जारी कर दिया गया है. नए शेडयूल के मुताबिक इंटरमीडिटएट यानि 12वीं की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी.
यूपी बोर्ड ने पहले अप्रैल में ही परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था और बकायदा उसका टाइमटेबल भी जारी कर दिया था, लेकिन बीच में पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाने का अनुमान था.
इंटर में 26 लाख परीक्षार्थी
इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 14,73,771 बालक और 11,35,730 बालिकाओं ने पंजीकरण कराया है. बता दें कि पहले यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर क्रमश: 10 और 12 मई को संपन्न होनी थी.

12वीं की परीक्षाओं का संशोधित टाइमटेबल

UP board 12th exam 2021 date
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल की बजाय अब 8 मई से शुरू होंगी. 12वीं कक्षा की परीक्षा 28 मई को संपन्न होगी. आखिरी पेपर नागरिक शास्त्र का होगा.

UP board 12th exam 2021 date sheet
परीक्षाएं दोनों पालियों में होंगी. पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.
